जय हिन्द न्यूज़/लुधियाना
पंजाब में आम आदमी पार्टी को लाने के लिए जन समर्थन करने वाले शिव सेना समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज को लुधियाना पुलिस ने दोनों बेटों और तीन समर्थको समेत ठगी मामले में नामजद किया है।
थाना हैबोवाल पुलिस द्वारा दर्ज मामले में सभी नामजद आरोपियों पर एक व्यक्ति से उसके खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले को कैंसिल करवाने के एवज में मोटी रकम लेने और फिर काम न करवा कर देने का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित ऋषभ कन्नोजिया ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को उनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 1 में BNS की धारा 316(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके बाद वो कमलेश भारद्वाज, रोहित भारद्वाज, हनी भारद्वाज, मनीष गुप्ता, कुलवंत सिंह और राजन राणा से मिले थे जिनके साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर मामला रद्द करवाने के लिए 2 लाख रुपए की डील की। आरोपियों ने 1 लाख 60 हजार रुपए ले लिए, लेकिन मामला रद्द नहीं करवाया।
कन्नोजिया ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी और जांच के बाद सभी छह आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 318, 351(2),61 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच थाने के ASI मक्खन सिंह कर रहे है।
ऋषभ कन्नोजिया ने कहा कि एक अन्य मामले में आरोपी मनीष गुप्ता के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 1 में भी मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उस पर पुलिस की बेल्ट पहनकर लोगों पर रौब जमाने का आरोप है।
ऋषभ ने कहा कि वह पुलिस के सीनियर अधिकारियों से मांग करते है कि आरोपियों को दी गई सुरक्षा को भी वापस लिया जाए ताकि अन्य लोगों को यह अपने झांसे में ना ले सके। ऋषभ ने अपील की है कि यदि कोई भी अधिकारियों के नाम पर पैसे मांगे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस मामले संबंधी आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन काफ़ी प्रयास के बाद भी उनका पक्ष लेना चाहा लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया लेकिन फिर भी उनके पक्ष का इंतज़ार रहेगा।